in

वन मंडल शिमला में 200 हैक्टेयर भूमि पर रोपित होगे डेढ लाख पौधे-डीएफओ

 

 

शिमला (चौहान):- वन मंडल शिमला में इस वर्ष बरसात के मौसम में 200 हैक्टेयर भूमि पर करीब डेढ लाख विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए जा रहे हैं, ताकि खाली पड़ी भूमि का वनों से श्रृंगार हो सके । वन मंडल अधिकारी शिमला सुशील राणा ने विशेष बातचीत में कहा कि मशोबरा, कोटी, हिमरी, खटनोल, जनेडघाट, इत्यादि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देवदार और कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों सुन्नी, जुब्बड़हटटी, धामी, पीरन, नोंवा, लखोटी इत्यादि क्षेत्रों में दाड़ू, आंवला, पीपल, रीठा, इत्यादि औषधीय पौधों का रोपण किया जा रहा है । उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में तीन योजनाओं वन विद्यार्थी मित्र योजना, सामुदायिक वन संवर्धन योजना और वन समृद्धि-जन समृद्धि योजना को शामिल किया गया है ।

उन्होेने जानकारी दी कि एक बूटा बेटी के नाम कार्यक्रम के तहत सिंतबर, 2019 के उपरांत जन्मी 158 कन्याओं के अभिभावकों को पांच-पांच पौधे, ट्री-गार्ड, वर्मी कंपोस्ट खाद और बेटी के नाम की नेम प्लेट प्रदान की जा रही है जिसमें अब तक ऐसे एक सौ से अधिक अभिभावकों को पौधे व अन्य सामान उपलब्ध करवा दिया गया है । उन्होने कहा कि भविष्य में यह कार्यक्रम जारी रहेगा तथा मंडल के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए गए हैं कि पंचायत में जन्म लेने वाली सभी बेटियों की सूची वन विभाग को समय समय पर उपलब्ध करवाई जाए ताकि अभिभावकों को पौधे उपलब्ध करवाए जा सके । उन्होने स्पष्ट किया कि बेटी के नाम पर रोपित किए पौधों का रखरखाव अभिभावकों द्वारा किया जाएगा ताकि समाज में बेटी के प्रति एक सकारात्मक सोच का सृजन हो सके ।

नाइट कर्फ्यू सरकार द्वारा कर दिया गया खत्म

1391 लोगों ने जीती कोरोना से जंग