in

शिवरात्रि महोत्सव में ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ पर दें बल – महेंद्र सिंह ठाकुर

 

मंडी(लो.स.वि:- जल शक्ति, बागवानी  राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी -2021 में  ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ पर बल देने को कहा है। उन्होंने मंडी के विपाशा सदन में महोत्सव की आम सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का इसे लेकर विशेष आग्रह रहा है कि हम स्थानीय प्रतिभा, कौशल और उत्पादों को प्राथमिकता दें। ये आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में मददगार होगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली कलाकारों को प्राथमिकता दें। अन्य आयोजनों में भी लोकल लोगों को अवसर मिलें। स्वयं सहायता समूहों और हिमाचली युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करें।

बद्दी में 28 फरवरी को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

पंचायत प्रतिनिधि विकास कार्यों के साथ रोजगार के विकल्प पर भी रखे फोकस -उपायुक्त