in

शैक्षणिक संस्थाओं के प्रबंधक बसों की मरम्मत व ओवरहालिंग पूर्ण कर पासिंग करवाना करें सुनिश्चित- आरटीओ

नाहन(लो.स.वि.):- प्रदेश सरकार द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थाओं को पुनः  खोलने के निर्णय के मद्देनजर आरटीओ सिरमौर सोना चौहान ने सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधकों से अपील करते हुए कहा है कि वह अपनी संस्थानों के बसों का मरम्मत व ओवरहालिंग पूर्ण कर बसों का पासिंग करवाना सुनिश्चित करें।

आरटीओ सिरमौर सोना चौहान ने बताया कि परिवहन विभाग ने शैक्षणिक संस्थाओं के वाहनों के  पासिंग की सुविधा के लिए फरवरी माह में कुछ दिन निश्चित किए है। परिवहन विभाग द्धारा जारी सूचीनुसार नाहन में  01, 02, 22 व 23 फरवरी को वाहनो की पासिंग की जा सकेगी जबकि राजगढ़ में 4 फरवरी, सराहां में 16 फरवरी, पवंटा साहिब में 11, 12, 24 व 25 फरवरी और शिलाई में 26 फरवरी को गाड़ियों की पासिंग की जा सकती है। उन्हानें कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थाओं केे प्रबधक बसो के संचालन से पूर्व व नियमित रुप से बसो का सेनीटाइजेशन करे। इसके अतिरिक्त सरकार द्धारा कोविड 19 के लिए जारी एसओपी का पालन सुनिश्चित करें।

चंबा मे वाहनों की पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट का शैड्यूल जारी

नाहन मे उपायुक्त कार्यालय परिसर मे शहीदो को दी श्रद्धांजलि