in

श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स का एक और सफलता का कदम – श्री साई आई ० वी ० एफ सेंटर

नाहन(प्रे.वि.):- श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स द्वारा निसंतान दम्पतियों के लिए शुरू किया गया श्री साई आई० वी० एफ  सेंटर श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स की निदेशक डॉ श्रद्धा बेदी , स्त्री, बाँझपन एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं डॉ दिनेश बेदी, जनरल एवं लप्रोस्कोपिक सर्जन द्वारा श्री साई आई० वी० एफ  सेंटर  की नीव अम्बाला में रखी गयी। निसंतान दम्पतियों के लिए आई० वी० एफ  के माध्यम से माता-पिता बनने का सपना पूरा करेगा  श्री साई आई० वी० एफ  सेंटर।
 

जिला सिरमौर के निसंतान दम्पति भी श्री साई आई ० वी ० एफ  सेंटर की आई० वी० एफ ट्रीटमेंट ले सकतें है। डॉ श्रद्धा बेदी, स्त्री, बाँझपन एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, श्री साईं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर , नाहन में प्रत्येक वीरवार शाम चार से छे बजे तक अपनी सेवाएं देंगी, जिसमें सिरमौर जिला के निसंतान दम्पति आई० वी० एफ ट्रीटमेंट के विषय में परामर्श व ट्रीटमेंट ले सकेंगे। बाकि दिन श्री साई आई० वी० एफ सेंटर अम्बाला में डॉ श्रद्धा बेदी से  आई० वी० एफ ट्रीटमेंट के लिए मिल सकते हैं।    

श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने जानकारी देते हुए बताया की श्री साई आई० वी० एफ सेंटर निसंतान दम्पतियों के लिए एक उम्मीद की किरण है। डॉ श्रद्धा बेदी, बांझपन विशेषज्ञ / आई० वी० एफ एक्सपर्ट एवं उनकी बेहतरीन टीम के माध्यम से निसंतान दम्पतिओं को मिल सकेगी “गोद भराई की गुड न्यूज़”। श्री साईं आई० वी० एफ सेंटर में आधुनिक तकनीक के उपकरणों के साथ साथ समर्पित एक्सपर्ट टीम है। 
 

डॉ दिनेश बेदी ने बताया की श्री साईं हॉस्पिटल की हमेशा से ही कोशिश रहती है की नाहन व सिरमौर वासिओं को बड़े शहरों में महंगे इलाज के लिए न भटकना पड़े। इस लिए समय समय पर हम श्री साईं हॉस्पिटल में अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतरीन करने में प्रयासरत रहते है।  इसी कड़ी में श्री साई आई० वी० एफ  सेंटर की शुरुवात की गई है।

कोविड-19 से निपटने के लिय पूर्ण सजगता से उठाये जा रहे हैं कदम: परमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अंबानी अडानी का पुतला जलाकर पांवटा साहिब में किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन