in

 सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन

 

 

पांवटा(रमौल):- भारतीय जनता पार्टी मण्डल पांवटा साहिब की बैठक  विश्राम गृह पांवटा में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पांवटा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने की। पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्मदिन, 14 सितम्बर से 20 सितम्बर 2020 तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा।

सेवा सप्ताह के दौरान 70 पौधे प्रत्येक बूथ में लगाए जांएगे। पांवटा मण्डल द्वारा 70 दिव्यांगों को विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग एंव उपकरण प्रदान किए जांएगें। 70 स्त्री, पुरूषों को नजर के चश्मे उपलब्ध करवाए जांएगें। कोविड़-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए निर्धन बस्ती में लोगों को फल वितरण किया जाएगा। सेवा सप्ताह के दौरान बीजेपी युवा मण्डल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

मण्डल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता के अनुसार बैठक में नगर परिषद तथा पंचायत चुनावों बारे भी चर्चा विचार किया गया। बैठक में भाग लेने वालों में हितेन्द्र कुमार, शमशाद काश्मी, अशोक चौधरी, अजय मेहता, शिवानी वर्मा, मनीष तोमर, चरणजीत सिंह, देवराज, रमेश चौधरी, दिनेश चौधरी, कोमल चौधरी, नसीम नाज, मोहन सहोता, राजेश कुमार, कृष्णा चौधरी, गीता कश्यप, सुनील चौधरी, संदीप तोमर, आरिफ अली, एकान्त गर्ग, अनिल चौधरी, रोहित चौधरी, अविनाश झाबा, मेहराज काश्मी, सुरजीत सिंह, शमीम अली, सगीर अहमद, बेनजीर, राजेश चौधरी, सतनाम सिंह, अमर सिंह, संदीप शर्मा आदि उपस्थित थे।

विधान सभा अध्यक्ष द्वारा सदन में अपील।

भृगुधाम जामना द्वारा विद्यार्थियों को निशुल्क भेंट किए मास्क