in

स्टैटिक सर्विलांस टीम-3, ने पकड़ी अवैध शराब की 100 पेटियाँ

हिमवंती मीडिया / बद्दी(शांति गौतम) 

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, चुनाव आयोग द्वारा गठित स्टैटिक सर्विलांस टीम-3, (दून विधानसभा क्षेत्र) द्वारा  अजय कुमार नायर, सहायक राज्य कर एवं उत्पाद शुल्क अधिकारी बीबीएन को दी गई सूचना के आधार पर  कोटला में गैस प्लांट के नजदीक एक टैम्पो न0 एच पी-64-5904 से अवैध शराब का भारी भरकम जखीरा पकड़ा गया। जिसमें अवैध रूप से अन्य राज्य से अंग्रेजी शराब की 100 पेटियां ले जाई जा रही थी। टैम्पो चालक मौके से फरार पाया गया, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। जिस पर बद्दी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए धारा 39(1)ए हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के अधीन पुलिस थाना बरोटीवाला में मामला पंजीकृत किया गया है तथा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उधर एक अन्य मामले में पुलिस थाना बद्दी के अंतर्गत टोल बैरीयर बद्दी के पास हुए एक सड़क हादसे में दोपहिया वाहन चालक राम बहादुर पुत्र  चीमू प्रसाद निवासी उलडानी,  विजय रायगढ़, जिला कटनी, मध्य प्रदेश व उसके साथ स्वार सोनू केवट पुत्र सीता राम केवट निवासी सुड्डी, डाकघर बसाली, बडवाड़ा कटनी, मध्य प्रदेश की मृत्यु हो गई।

सहायक उप-निरिक्षक चमन ठाकुर अनवेष्णाधिकारी थाना बद्दी अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान टोल बैरीयर बद्दी के पास पहुँचे तो उन्होंने देखा की सड़क किनारे उपरोक्त दोनों व्यक्ति घायल अवस्था में खून से लथपथ हालत में तथा एक दोपहिया वाहन न0 एच पी-I2N-2430 क्षतिग्रस्त हालत में पड़ा था। दोनों घायलों को उपचार हेतु 108 एंबुलेंस के जरिए बद्दी अस्पताल पंहुचाया गया जहाँ चिकित्सा अधिकारी ने चालक राम बहादुर को मृत घोषित किया तथा घायल सोनू को पीजीआई चण्डीगढ़ के लिए भेजा, जिसकी मृत्यु रास्ते में पीजीआई चण्डीगढ़ पँहुचने से पहले हो गई। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बद्दी में धारा 279, 304ए भा0द0स0 के अधीन अभियोग मामला। दर्ज किया गया। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

विजय संकल्प अभियान ने किया भाजपा की जीत का आगाज : सुरेश कश्यप

गोपाष्टमी पर्व मनाया धूमधाम से