in

स्त्री सभा ने अग्नि पीड़ितों को बांटा राशन

हिमवंती मीडिया/एस गौतम
 स्त्री सभा ने नालागढ़ मे अग्निकांड में प्रभावित  झुग्गी झोपड़ियों  परिवारों में बर्तन व राशन उपलब्ध करवाएं। प्रत्येक परिवार को 20-20 बर्तनों का सेट जिसमें थालियां, गिलास, चम्मच, कटोरिया, पतीला, परांत  इत्यादि शामिल हैं, प्रदान किए गए ताकि पीड़ित परिवार नए सिरे से जिंदगी आरंभ कर सकें । इसके साथ-साथ कुछ दिनों का राशन भी हर परिवार को दिया गया।
स्त्री सभा की अध्यक्ष कृष्णा ने कहा कि सभा जरूरतमन्द लोगों की हर संभव सहायता करने को तैयार हैं । उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को ओढ़ने वाली चादरें  भी दी जाएंगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष लाजवंती शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रमोद, सलाहकार सुमित, नगर परिषद के अध्यक्ष रीना देवी किरण तथा ललित,चांदनी उपस्थित रहे।

सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्रों में कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

मां यमुना के तट पर आखिर कब रूकेगा दुर्घटनाओं का यह तांडव