in

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर गुरु की नगरी पावंटा साहिब मे आयोजित किया गया भव्य कार्यक्रम

हिमवंती मीडिया/पावंटा साहिब

स्वंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पांवटा साहिब के नगर पालिका मैदान में उपमंडल स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि उपमंडल अधिकारी विवेक महाजन ने ध्वजा-रोहण कर आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली। परेड के दौरान मानदास सहायक उपनिरीक्षक ने परेड में शामिल टुकड़ीयों का नेतृत्व किया। पुलिस पुरूष टुकड़ी की अगुवाई इन्द्र सिंह ने की, परेड में पांवटा साहिब के विभिन्न स्कूलों की टुकड़ीयों ने भी भाग लिया। जिनमें स्कॉलरस होम स्कूल पांवटा साहिब की अगुवाई वरुण, गुरुनानक मिशन स्कूल की अगुवाई यश शर्मा, जिंदल पब्लिक स्कूल की अगुवाई राज रौशन, बीकेडी स्कूल से टुकड़ी की अगुवाई जतिन शर्मा, बीबीजीत कौर मेमोरियल राoवoमाoपाo की अगुवाई रामेश्वर लाल, डिग्री कॉलेज से एनसीसी टुकड़ी की अगुवाई टिया कुमारी, डिवाइन विस्डम स्कूल की अगुवाई मनीषा, राoछाoवoमाoपाo से एनसीसी टुकड़ी की अगुवाई समीर रांटा तथा एनएसएस टुकड़ी की अगुवाई रुस्तम अली ने की, राoकoवoमाoपाo से एनएसएस टुकड़ी की अगुवाई साक्षी रांटा, शंकराचार्य स्कूल की टुकड़ी की अगुवाई राघव शर्मा, नेशनल पब्लिक स्कूल की टुकड़ी की अगुवाई अक्षित कपूर, ग्लोबल अकादमी व स्कॉलरस होम स्कूल पांवटा साहिब के बैंड की टुकड़ी ने भी परेड में भाग लिया जिसकी अगुवाई दीपक सिंह ने की। एसडीएम विवेक महाजन ने संबोधित करते हुए सभी लोगो को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शुभकामनाएँ दी।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर हम सभी का दायित्व है की हम अपनी इस अमूल्य आजादी की रक्षा करते हुए अपने महापुरुषों के जीवनमूल्यों का पालन करें और देश को प्रगति के पथ पर ले जाने हेतु निरंतर कार्यरत रहें। उन्होंने प्रदेश सरकार व बहुद्देशीय परियोजनाएँ एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के प्रयासों से पांवटा साहिब में हो रहे अभूतपूर्व विकास के बारे में विस्तृत जानकारी सांझा की। उन्होंने ऊर्जा मंत्री द्वारा क्षेत्रवासियों के विकास एवं कल्याण हेतु विभिन्न जनहितैषी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य पांवटा को निरन्तर विकास की ओर ले जाना है।इससे पहले उन्होने शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें तिब्बतियन लोक नृत्य, पंजाबी भंगड़ा, लोक गायन व नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों के परिजनों, गोताखोरों , नशा माफिया को खत्म करने में योगदान के लिये, सफाई कर्मचारियों तथा ऐसे सामाजिक संगठनों व लोगों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने कोरोना काल तथा अन्य क्षेत्रों में आम जन व पांवटा क्षेत्र के लिए उत्कृष्ट कार्य किए। मुख्यातिथि द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र-छात्रों को भी पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला परिषद अंजना शर्मा, पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, डी.एस.पी. वीर बहादुर, हिमोोत्कर्ष सिरमौर व प्रेस क्लब पांवटा साहिब अध्यक्ष आरपी तिवारी, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री,अधिशाषी अभियंता विधुत बोर्ड अजय चौधरी, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद अजमेर सिंह, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पाँवटा साहिब चरणजीत चौधरी, सचिव ओबीसी मोर्चा हिमाचल प्रदेश सुभाष चौधरी, उपाध्यक्ष जिला भाजपा अनिल सैनी, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा, अतर नेगी बसहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी व स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

नि :स्वार्थ सेवा के लिए स्वतंत्रता दिवस पर लक्ष्मी ठाकुर को किया गया सम्मानित

कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसियों ने थामा भाजपा का दामन