in

हाऊसिंग बोर्ड देवी नगर में आखिर कब सुधरेगी सफ़ाई व्यवस्था:-हेमराज राणा

हिमवंती मीडिया/ पांवटा साहिब  

गुरु की नगरी पांवटा साहिब के हाऊसिंग बोर्ड देवी नगर में पिछले कई महीनों से सफ़ाई की अव्यवस्था बनीं हुईं है जिसको देखकर आप सभी भी हैरान रह जाएंगे यह बात समाजसेवी हेमराज राणा एक प्रेस नोट जारी करते हुए कही उन्होंने कहा कि जिस हाऊसिंग बोर्ड देवी नगर में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी ओर कुछ निजी मकान बनें हुए हैं इसके  साथ ही वहा खेल के दो छोटे छोटे मैदान भी बनें है परन्तु दुर्भाग्य इस बात का है कि यहां हाऊसिंग बोर्ड विभाग को अनेकों बार अवगत करवाने के वावजूद भी व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि इस खेल मैदान में जहां पर बच्चों द्वारा बालीवाल की प्रेक्टिस की जाती है इस खेल मैदान में बड़ी-बड़ी  झाड़ियां ओर घास चारों ओर उगी हुई है जिसको देखकर हर कोई हैरान होने को मजबूर हैं और साथ ही कुंडा करकट भी लोग रात को इस खेल मैदान में चारों ओर से अनेकों ढैर लगाकर चले जाते है जबकि हेरानी इस बात की भी है कि यहां नित्य सुबहा कुंडा ले जाने के लिए गाड़ी आती है उसके वावजूद भी कुछ लोग रात को कुडा इस जगह व मैदान में फेंक देते है। सफाई की जो विभाग की व्यवस्था है उसमें इस हाऊसिंग बोर्ड के खैल मैदान में लम्बी लम्बी घास और झाड़ियों के रूप में ये सुन्दर खैल मैदान तब्दील होने को मजबूर हैं। हेमराज राणा ने कहा कि इस परिप्रेक्ष्य में मिडिया के माध्यम से भी निवेदन ओर आग्रह रहेगा की उपमंडलाधिकारी पांवटा साहिब ओर सम्बंधित विभाग इस अव्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए समय रहते उचित क़दम उठाने का कष्ट करें ताकि स्थानीय लोगों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को एक अच्छी और स्वच्छ व्यवस्था मिल पाएं।

ऐतिहासिक संगम स्थल जिया में बनेगा राजीव घाट, होगा सौंदर्यीकरण:- विक्रमादित्य सिंह

चाचा से मिली राजमहल कुल्लु की दो राजकुवारिया