in

हि0 प्र0 विधान सभा सचिवालय में लोक लेखा, प्राक्कलन तथा लोक उपक्रम समितियों की बैठकें आयोजित

हिमवंती मीडिया/शिमला

हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में लोक लेखा, प्राक्कलन तथा  लोक उपक्रम समितियों की बैठकें आयोजित की गई। इन बैठकों में समितियों द्वारा लिए गए निर्णयों का विवरण इस प्रकार है:-

लोक लेखा समिति की बैठकें सभापाति श्रीमती आशा कुमारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें हर्षवर्धन चौहान, बिक्रम सिंह जरयाल, अर्जुन सिंह, रविन्द्र कुमार, सुन्दर सिंह ठाकुर, जीत राम कटवाल, सुभाष ठाकुर व होशियार सिंह  सदस्यों ने भाग लिया। इन बैठकों में समिति ने भारत के नियन्त्रक-महालेखापरीक्षक के प्रतिवेदन वर्ष 2013-14 से 2017-18 तक के (राज्य के वित्त/सामाजिक, सामान्य एवं आर्थिक क्षेत्रों/राजस्व क्षेत्र) से सम्बन्धित पशुपालन विभाग से प्राप्त विभागीय सुआ-मोटो उत्तरों पर प्रधान सचिव, (पशुपालन), हिमाचल प्रदेश सरकार का मौखिक साक्ष्य किया।

प्राक्कलन समिति की बैठकें सभापति रमेश चन्द ध्वाला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जगत सिंह नेगी, राजेन्द्र राणा, नरेन्द्र ठाकुर, राकेश सिंघा, जिया लाल, अरूण कुमार, मुलख राज व सुरेन्द्र शौरी सदस्यों ने भाग लिया। इन बैठकों में समिति ने प्रदेश में निर्माणाधीन व प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट (STP’s) की संवीक्षा पर प्राप्त विभागीय उत्तर का अवलोकन किया तथा सचिव (जल शक्ति), हिमाचल प्रदेश सरकार का मौखिक साक्ष्य किया तथा विभागीय सचिव को कई महत्वपूर्ण सुझाव व निर्देश दिए।

जबकि लोक उपक्रम समिति की बैठकें सभापति कर्नल इन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें राम लाल ठाकुर, बलबीर सिंह वर्मा, पवन कुमार काजल, लखविन्द्र सिंह राणा, पवन नैय्यर, विक्रमादित्य सिंह व विशाल नैहरिया  सदस्यों ने भाग लिया। इन बैठकों के दौरान समिति ने 14वें कारवाहीप्रतिवेदन (तेरहवीं विधान सभा) (वर्ष 2019-20) जोकि हिमाचल प्रदेश विद्युत निगम से सम्बन्धित और 24वें कार्रवाई प्रतिवेदन (तेरहवीं विधान सभा) (वर्ष 2019-20) जोकि हिमाचल प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटिड से सम्बन्धित है, पर प्राप्त विभागीय उत्तरों की समिति द्वारा संवीक्षा की गई।

मिशन रक्षक के अंतर्गत शिमला जिला के कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर डोर टू डोर कैंपेन के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का कर रहे कार्य : रितिक पालसरा

महंगाई राक्षसी रूप लेकर बनी महंगासुर, देश व प्रदेश की जनता हुई त्रस्त : अभिषेक राणा