in

18-44 आयुवर्ग के लिए काँगड़ा जिला में 157 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

हिमवंती/धर्मशाला,  कांगड़ा जिला में सोमवार को 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए 157 टीकाकरण केंद्र स्थापित किये जाएंगे इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ शिक्षको आयुर्वेदिक विभाग के कर्मचारियों की सेवाएं भी ली जाएंगी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्लाट बुकिंग की आवश्यकता नहीं है, टीकाकरण केंद्र पर ही पंजीकरण करने का प्रावधान किया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को वैक्सीन लगाने में किसी भी तरह की दिक्कते नहीं आये
    यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा गुरदर्शन ने बताया कि राज्य सरकार ने टीकाकरण अभियान का विस्तारीकरण करते हुए सभी नागरिकों को कवर करने के लिए पहल की है तथा इस बाबत स्वास्थ्य निदेशालय से निर्देश भी प्राप्त हो गए हैं और संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारियों को भी टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
      मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा गुरदर्शन ने कहा कि  ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित टीकाकरण केंद्र में संबंधित क्षेत्र के लोगों का ही टीकाकरण किया जाएगा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा गुरदर्शन ने कहा कि 45 आयु वर्ग से उपर के लोगों को वीरवार, शुक्रवार तथा शनिवार को टीकाकरण सेशन आयोजित किए जाएंगे इसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा दूसरी डोज वाले नागरिक भी टीकाकरण करवा सकते हैं। सीएमओ डा गुरदर्शन ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा

राजगढ़ कोटली सड़क गडडों में तबदील -नगर पंचायत बेखबर

बेसहारा लड़कियों के लिए वरदान बनी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना