in

19 जनवरी को पिलाई जाएगी प्लस पोलियो खुराक- आशुतोष गर्ग

मंडी ( प्रे.वि )
मण्डी जिला में 19 जनवरी को 0-5 वर्ष की आयु के बच्चों को प्लस पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने प्लस पोलियो अभियान की तैयारियों को लेकर जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि मण्डी जिला में 19 जनवरी को 0-5 वर्ष के 75,975 बच्चों को प्लस पोलियो की खुराक प्रातः 09:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक पिलाई जायेगी, जिसके लिए जिला के सभी उपमण्डलों में एक हजार एक सौ तीन पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पंचायतीराज संस्थाओं के सदस्यों सहित लगभग 4,416 कार्यकर्ता एवं 220 पर्यवेक्षक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

रोटरी द्वारा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कैंप

जी एस टी रिटर्न न भरने वाले व्यापारियों पर होगी कार्यवाही – उपायुक्त राज्य कर व आबकारी