हिमवंती मिडिया/कुल्लू(रमेश कँवर)
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती, 2 अक्तूबर 2024, के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “माय भारत” के बैनर तले दिनांक 17 सितंबर 2024 से 2 अक्तूबर 2024 तक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का आगाज़ देश में कार्यरत 623 केंद्रों के माध्यम से किया जाएगा। इसमें देश में गठित युवा मंडल स्थानीय इकाई में सहभागिता निभाएंगे। इन कार्यक्रमों में युवा सदस्यों के अतिरिक्त शैक्षणिक संस्थानों, महिला मंडलों, स्वयं सहायता समूहों और सेवा भारती संस्थाओं के साथ-साथ कॉलेज और एनएसएस स्वयंसेवियों सहित 100 युवा भाग लेंगे, जो चिकित्सालय परिसर में सफाई कर आम जनमानस को स्वच्छता का संदेश देंगे। डॉ. लाल सिंह ने कहा कि इसके अतिरिक्त 17 और 18 सितंबर 2024 को युवा मंडल शियाह, 22 और 29 सितंबर को जय काली माता शिरड द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जबकि सहभागिता टीम द्वारा ज़िले के 10 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। युवा सलाहकार समिति के सदस्य पंडित नरेश द्वारा बंजार के 10 गाँवों में कार्यक्रम करवाए जाएंगे।
पूर्व स्वयंसेवी टिंकु, मुकेश, लता, ओम प्रकाश, आरती, अनीता, कौल राम, संजू, राजेश कायथ और हर्षना ने अपने कार्यक्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया है। डॉ. लाल सिंह, राज्य निदेशक, ने बताया कि ज़िला कुल्लू में 17 सितम्बर को चिकित्सालय प्रबंधन के सहयोग से स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न संस्थाओं जैसे कार सेवा दल, प्रतिभा वुमेन वेलफेयर समिति, सहभागिता टीम, एन वाई के स्वयंसेवी, बी आई आई टी संस्थान के प्रतिनिधि और गुरुकुल शिक्षा संस्थान, महिला कल्याण मंडल आदि के सदस्य भी भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि ज़िला कुल्लू में 5500 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है, जो सभी संस्थाओं के सहयोग से पूरा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, इस 15 दिवसीय अभियान के दौरान सफाई अभियान, बौद्धिक कार्यक्रम, ऐतिहासिक और पर्यटक स्थलों तथा महत्वपूर्ण स्थानों के साथ-साथ गाँवों के सौंदर्यीकरण और अमृत सरोवरों की सफाई की जाएग।