शिमला ( प्रे.वि )
सीएम जय राम ठाकुर ने आज यहां वर्ष 2020 के लिए सरकारी कलेंडर जारी किया। इस कलेंडर में जिला कांगड़ा की धौलाधार पर्वत श्रृखंला का मनोहारी चित्र प्रदर्शित है। इस कलेंडर का प्रकाशन हिमाचल प्रदेश मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग द्वारा किया गया है। इस अवसर पर नियंत्रक मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग नीरज कुमार, उप-नियंत्रक वी.के. चौधरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। यह सरकारी कलेंडर 26 दिसम्बर यानि आज से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
in हिमाचल