in

2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने और अन्नदाता से किए वादों को पूरा करने की दिशा में मोदी का ठोस कदम: सुरेश कश्यप

हिमवंती मीडिया/शिमला 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने कृषि उपज की सरकारी खरीद, सीजन 2021-22 के लिए सभी खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को स्वीकृति दे दी है।
उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में 2021-22 में खरीफ बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद।  अकेले धान के लिए उच्च एमएसपी लागू करने की लागत 7563 करोड़ है।  हमारे प्रधानमंत्री हमेशा किसानों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में एक और ठोस कदम उठाते हुए और अन्नदाता से किए गए वादों को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने 2021-22 सीजन के लिए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कानपुर सड़क दुर्घटना के मृतकों के प्रति किया शोक व्यक्त

12 तथा 13 जून को जीएसटी भवन से पुलिस पोस्ट तक मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद