मंडी ( प्रे.वि )
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिले में 24 हजार से अधिक नए पात्र लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में लाया गया है। इनमें 9985 मामले 70 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों के हैं। इस प्रकार अब जिले में सामाजिक सुरक्ष पेंशन प्राप्त करने वालों की संख्या बढ़ कर 1 लाख 1 हजार 962 हो गई है। जिले में बीते पौने दो सालों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने पर 169 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में पिछले वित्त्त वर्ष में गृह अनुदान योजना में 262 लाभार्थियों को 3.32 करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है। इसी प्रकार बीते वर्ष में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में 264 लाभार्थियों को 52.80 लाख रुपए, विकलांग विवाह अनुदान योजना में 52 लाभार्थियों को करीब 15 लाख रुपए, विकलांग छात्र-छात्राओं की छात्रवृति योजना में 279 लाभार्थियों को करीब 28 लाख रुपए, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में 45 लाभार्थियों को 22.50 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की गई है। वर्तमान वित वर्ष में पहले छः महीनों में जिले में कल्याण गतिविधियों पर 62.81 करोड़ रुपए खर्चे जा रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 59.28 करोड़ रुपए और गृह अनुदान योजना में 162 लाभार्थियों के लिए 2.12 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग, जिला कल्याण अधिकारी कुंदन हाजरी सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।