हिमवंती मीडिया/नाहन
25 से 27 जुलाई तक हमीरपुर में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिस के लिए जिला सिरमौर बैडमिंटन संघ की ओर से अंडर 15 और 17 जूनियर टीम का ट्रायल लिया गया। इस दौरान अंडर 15 आयु वर्ग से ब्वॉयज सिंगल्स के लिए शिवम व वैभव, डबल्स के लिए शौर्य एवं कृशांत पांडे की जोड़ी को चयनित किया गया है।वहीं, अंडर 15 लड़कियों के आयु वर्ग में सिंगल्स में निवृत्ति चौधरी व अवंतिका ठाकुर और मिक्स डबल्स में शौर्य व निवृत्ति का चयन किया गया है।
इसके अलावा अंडर 17 आयु वर्ग में ब्वॉयज सिंगल्स में दिव्यांश, कृशांत पांडे, ब्वॉयज डबल्स में प्रवीण व दिव्यांश की जोड़ी का चयन किया गया है। अंडर 17 आयु वर्ग में लड़कियों के सिंगल्स के लिए स्वाति, रिद्धि व मिक्स डबल्स के लिए आदित्य एवं रिद्धि की जोड़ी का चयन किया गया है। इसी संदर्भ में कोच विक्रांत शर्मा ने चयनित सभी खिलाड़ियों और उनके माता-पिता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिला सिरमौर के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटलों पर नाम रोशन करेंगे।