in

26 जुलाई को आयोजित होगा कारगिल विजय दिवस

हिमवंती मीडिया/नाहन 

आज सहायक आयुक्त सिरमौर गौरव महाजन की अध्यक्षता में आगामी 26 जुलाई, को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बैठक का आयोजन किया गया।

गौरव महाजन ने बताया कि 26 जुलाई, को प्रातः 10 बजे नाहन स्थित शहीद स्मारक पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजली दी जाएगी। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को शहीद स्मारक की उचित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। बैठक में उप निदेशक सैनिक कल्याण मेजर दीपक धवन, डीएसपी मुख्यालय रमा कांत ठाकुर, वाहिनी प्रशासनिक अधिकारी गृह रक्षा दिनेश कुमार व नगर परिषद नाहन से सुलेमान सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने संकटमोचन मंदिर में की पूजा-अर्चना

यह बजट गरीब कल्याण का बजट:- बिंदल