in

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शनिवार को विधिवत आगाज हुआ

चम्बा ( प्रेवि )-
31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ समारोह क्षेत्रीय परिवहन विभाग चम्बा कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर मुख्यातिथि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने कहा कि सुरक्षित भविष्य के लिए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। लोग अपनी सुरक्षा से खुद खिलवाड़ कर रहे हैं। जरा सी लापरवाही उनके पूरे परिवार पर भारी पड़ जाती है। उन्होंने सभी से हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट बांधने और सभी यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं जोकि चिंता का विषय है। सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव भी लगातार बढ़ रहा है। सामूहिक प्रयासों से ही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जाना संभव है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को यातायात नियमों के बारे में बताया जाएगा। इससे पूर्व मुख्यातिथि ओंकार सिंह ने वाकाथोन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके माध्यम से लोगों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। आरटीओ कार्यालय परिसर से आरंभ हुई यह वाकाथोन परेल का चक्कर लगाकर बालू से होते हुए वापिस कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। इस मौके पर यातायात प्रभारी राकेश कुमार, चंद्र हंस राणा, नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक विवेक सहित बस ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारी, आरसेटी के प्रशिक्षु, एनवाईके के विभिन्न खंडों से आए स्वयंसेवी व भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री करेंगे तत्तापानी पर्यटन महोत्सव का शुभारंभ

केन्द्र सरकार ने कीरतपुर-नेरचौक राष्ट्रीय राजमार्ग की फोर लेनिंग के लिए 1455.73 करोड़ के टेंडर करने की दी स्वीकृति