in

33वी बार सर्वश्रेष्ठ खान का पुरस्कार मिला जय सिंह ठाकुर की बल्दवा खान को

21 फरवरी से 27 फरवरी तक मनाया गया था खान पर्यावरण एवं खनिज सरंक्षण

हिमवंती मीडिया/सिरमौर

बता दे कि भारतीय खान ब्यूरो के तत्वाधान में 33वीं खान पर्यावरण और खनिज सरंक्षण सप्ताह का पारितोषिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। वही इस समारोह में भारतीय खान ब्यूरो के मुख्य नियंत्रक पीएन शर्मा ने  बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस समारोह की भारतीय खान ब्यूरो उतरी क्षेत्र के नियंत्रक अभय गोयल ने अध्यक्षता की। इस दौरान समारोह में अलग अलग वर्ग में बेहतरीन खनन कार्य करने के लिए तीन राज्यों की खानों को पुरस्कृत भी किया गया। इस वर्ष का खान पर्यावरण एवं खनिज सरंक्षण सप्ताह 21 फरवरी से 27 फरवरी तक मनाया गया था। इस दौरान भारतीय खान ब्यूरो देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत तीन राज्य हिमाचल, उतराखण्ड और जम्मूकश्मीर की खानों ने भाग लिया। इन खानों का निरीक्षण वरिष्ठ खान अभियंता, वरिष्ठ भू वैज्ञानिक वरिष्ठ खान प्रबन्धक द्वारा किया गया। इस दौरान 10 महत्वपूर्ण वर्गो के आधार पर हर खान का मूल्यांकन किया गया।

 

इस मौके पर क्षेत्रीय खान नियंत्रक मनीष के मेहंदीरत्ता, भारतीय खान ब्यूरो के वरिष्ठ भूवैज्ञानिक दीपक शर्मा, सहायक नियंत्रक दामोदर शर्मा, नरेंद्र मालिक , राजेन्द्र तिवारी, दीपक चावल, सुनील गोयल, सिरमौर माईन ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, कपिल आनंद आदि मौजूद रहे। भारतीय खान ब्यूरो उतरी क्षेत्र के नियंत्रक अभय गोयल ने कहा की देश की प्रगति में संस्थानो का मुख्य योगदान रहता है। आईबीएम देश के मुख्य संस्थानो में से एक है। उन्होंने कहा कि मिनरल हजारों सालों में बनता है। इसलिए मिनरल का दोहन करना बहुत आवश्यक है। लेकिन पर्यावरण को बचा कर दोहन करना अति आवश्यक है। मिनरल के दोहन से देश प्रगति की और बढ़ता है। देश की अर्थव्यवस्था में खनन का विशेष महत्व होता है।

इंडियन पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने धूमधाम से मनाया अर्थ डे

हरी यमुना सहयोग समिति पांवटा साहिब ने की हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर पंचमुखी हनुमान जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा