in

8 मई से पावंटा साहिब में शुरू की जा रहीं हैं Covid मोबाइल सेवा : ऊर्जा मंत्री

पावंटा(ब्यूरो):- विकासखंड पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि कोरोंना की स्थिति दिन -प्रतिदिन बिगड़ती जा रहीं हैं, किसी भी व्यक्ति को इसके लक्षण दिखते हैं तो वह तुरंत covid-19 का टेस्ट करवायें। यदि वह कोरोना पॉजिटिव आ जाए उसे अस्पताल के संपर्क में रहना होगा।

ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में 50 बिस्तर व शनिवार से जे सी जुनेजा अस्पताल सूरजपुर में 40 बिस्तर का कोविड सेंटर शुरू किया जा रहा हैं। कोरोना के इलाज के लिए सभी प्रकार की ऑक्सीजन व तमाम सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अधिकतर समय पर इलाज ना होने के कारण मरीज़ के अंदर वायरस अधिक फैल जाता हैं। जिस वजह से मरीज की मौत हो जाती है।

उन्होंने कहा  कि 8 मई से पाँवटा साहिब में Covid मोबाइल सेवा शुरू की जा रहीं हैं जो कोरोंना के टेस्ट करेंगी। इसकी जहाँ पर भी ज़रूरत होगी इसे वहाँ भेजा जायेगा। इसके अलावा ESI गोंदपुर,PHC गोरखुवाला, PHC भगानी, CHC राजपुर, CHC कफ़ोटा, PHC सतौन, PHC कुण्डीयो, PHC माजरा, PHC रामपुर-भारापुर, PHC कोलर, PHC भरोगबनेड़ी, PHC पुरुवाला, ESI मालवा कॉटन में वैक्सिनेशन वाले दिन को छोड कर प्रतिदिन कोरोंना टेस्ट होंगे।

उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में कोरोंना टेस्ट होते रहेंगे व जनता से अपील कि है कि  सरकार की गाइडलाइन का पालन करे।

पांवटा रोटरी क्लब द्वारा एक जरूरतमंद परिवार को उपलब्ध करवाया गया ऑक्सीजन फ्लो मीटर

सूचना अधिकार कार्यक्रम कार्यन्यवन को सरकार आवश्यक सेवा करें घोषित : फतेह चंद्र गुलेरिया