in

ई-संजीवनी आनलाइन ओपीडी पोर्टल का उठाएं लाभ- सीएमओ

धर्मशाला ( प्रे.वि )
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक तौर पर अस्पतालों में न आएं। उन्होंने कहा कि लोग संक्रमण फैलने का केंद्र बिंदू होते है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों और बच्चों को अस्पताल लाने में परहेज करें। ज्यादा जरूरी न हो तो इस श्रेणी के लोग अस्पताल में न आएं। अति आवश्यक परिस्थिति में ही अस्पताल का रुख करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों को घर पर ही आनलाइन चिकित्सा प्रणाली की सहूलियत दी है। ई-संजीवनी ओपीडी पोर्टल तैयार किया है। उन्होंने लोगों से आनलाइन पोर्टल का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि सम्बंधित रोगों के एक्सपर्ट डा. परामर्श देंगे। उन्होंने कहा कि यह लोगों को अस्पताल में गैर जरूरी आवाजाही से बचाने की पहल है। उन्होंने मीडिया से भी अस्पताल जैसे संक्रमण जगहों में कवरेज से गुरेज करने की अपील की है।

वरिष्ठ पत्रकार जुल्फकार सलमानी का निधन, पत्रकारों में शोक की लहर

बंद के दौरान राजगढ़ शहर की सड़कों पर पसरा सन्नाटा