in

आपदा प्रबंधन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग-डीसी

धर्मशाला ( प्रे.वि )
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि आपदा प्रबंधन प्लान को कारगर तरीके से कार्यान्वित किया जा रहा है तथा भारी बारिश तथा बर्फबारी के दौरान लोक निर्माण विभाग, आईपीएच, विद्युत विभाग ने राहत तथा पुनर्वास के लिए तत्परता के साथ कार्य किया है। उपायुक्त कार्यालय परिसर में आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि मुल्थान तक सड़कें वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से खुली हैं जबकि बड़ा भंगाल का रास्ता बर्फबारी के कारण अवरूद्व है लेकिन बड़ा भंगाल में पहले ही आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में अधिकांश मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से खुले हैं। इसके साथ ही विद्युत तथा पेयजल की सप्लाई भी सुचारू तौर पर हो रही है। उपायुक्त ने कहा कि आईपीएच, लोक निर्माण विभाग तथा विद्युत विभाग को नियमित तौर पर आपदा प्रबंधन की रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए कहा गया है ताकि किसी भी स्तर पर राहत तथा पुनर्वास के कार्य समयबद्व पूरा किए जा सकें।

मुरथल में एचआरटीसी यात्रियों से भोजन व चाय के वसूले जाते हैं मनमाने रेट

दिल्ली जिसकी देश उसका केजरीवाल के खिलाफ हुए 40 भाजपा के दिग्गज एकजुट