in

आपदा प्रबन्धन हेतु तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश

चम्बा ( प्रे.वि )
उपायुक्त चम्बा विवेक भाटिया ने आगामी शरद ऋतु में बर्फबारी के मद्देनजर सभी विभागों को आपदा प्रबन्धन हेतु तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिये। यह निर्देश उन्होंने आज इस सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। विवेक भाटिया ने बर्फबारी के दौरान सभी विभागों को आपदा प्रबन्धन के लिए एक दूसरे से बेहतर समन्वय और सूचनाओं का समयबद्ध आदान-प्रदान करने के लिए नोडल आफिसर तैनात करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के दौरान विभिन्न विभागों को जिस-जिस तरह की समस्या से निपटना होता है वह इसकी एक सूची तैयार कर समस्या के समाधान के लिए पहले से ही रणनीति तैयार रखें, ताकि लोगों को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने सभी विभागों को स्टेटरजिक लोकेशन की सूची तैयार करने के निर्देश भी दिये। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल, उपमण्ड़लाधिकारी व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

रूस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे आपदा प्रबन्धन के रोबिन कुमार

शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने लदवाड़ा में पुरस्कृत किये विद्यार्थी