in

सिरमौर के कलाकारों ने अंतरराष्ट्रीय हस्त शिल्प सूजरकुंड मेले में मचाया धमाल

राजगढ ( चौहान )-
हरियाणा के फरीदाबाद में चल रहे 34 अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेले में राजगढ़ क्षेत्र के आसरा संस्था के कलाकारों द्वारा सिरमौरी नाटी प्रस्तुत करके हिमाचल प्रदेश की संस्कृति का बेहतरीन ढंग से प्रदर्शन किया गया। हिप्र भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से इस दल को अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में भेजा गया था। बता दें कि राजगढ़ क्षेत्र के जालग गांव के इस दल द्वारा देश के कोने में जाकर लोकगीतों के माध्यम से सिरमौर की प्राचीन संस्कृति बारे व्यापक प्रचार व प्रसार किया गया है । यही नहीं भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से इस दल को विश्व के अनेक देशों में प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को दिखाने का अवसर भी मिला है। आसरा संस्था के प्रभारी गोपाल हाब्बी ने बताया कि हस्त शिल्प मेले के उदघाटन अवसर पर आए हमारे देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष इस दल को कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ जोकि कलाकारों के जीवन में एक अविस्मरीण पल रहेगा। उन्होने बताया कि इस मौके पर हस्त शिल्प मेले के सहयोगी देश उज्बेकिस्तान के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम किया गया और विदेश से इन कलाकारों ने हिमाचल प्रदेश की संस्—ति की बहुत ही सराहना की गई । उन्होने बताया कि उज्बेकिस्तान के उपरांत थीम स्टेट हिमाचल प्रदेश की मेले के उदघाटन अवसर पर आए हमारे देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष इस दल को कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ जोकि कलाकारों के जीवन में एक अविस्मरीण पल रहेगा। उन्होने बताया कि इस मौके पर हस्त शिल्प मेले के सहयोगी देश उज्बेकिस्तान के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम किया गया और विदेश से इन कलाकारों ने हिमाचल प्रदेश की संस्—ति की बहुत ही सराहना की गई । उन्होने बताया कि उज्बेकिस्तान के उपरांत थीम स्टेट हिमाचल प्रदेश की सिरमौर के कलाकारों ने अंतरराष्ट्रीय हस्त शिल्प सूजरकुंड मेले में मचाया धमाल प्रस्तुति आसरा संस्था के कलाकारों द्वारा सिरमौरी नाटी के रूप में दी गई। उन्होने बताया कि आसरा संस्था के 20 सदस्यीय दल की इस प्रस्तुति में लोक गायक रामलाल, गोपाल एवं संस्कृति लोक नृत्यों में चमन, मनमोहन, अमीचंद, रायसिंह, सरोज, अनु, लक्ष्मी, प्रिया एवं शिवानी, ढोल वादक रमेश एवं संदीप, करनाल रणसिंगा वादक मुकेश व अनिल के अलावा अमन, इंद्र, ओमप्रकाश आदि कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन में भूमिका निभाई।

सांसद किशन कपूर ने बजट सत्र के लिए जनता से मांगे सुझाव

फतेहपुर में 5 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला