in

अटल वर्दी योजना के तहत 9 लाख से अधिक विद्यार्थियों को प्रदान की निःशुल्क वर्दी-सरवीण

धर्मशाला ( प्रे.वि )
अटल वर्दी योजना के तहत पहली से जमा दो कक्षा के 9 लाख से अधिक विद्यार्थियों को निःशुल्क स्मार्ट वर्दी के दो-दो सेट उपलब्ध करवाए गए हैं । पहली, तीसरी, छठी व नवमी कक्षा के छात्र -छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए जा रहे हैं और इस योजना के अंतर्गत 2.56 लाख बच्चों को स्कूल बैग दिए जा रहे हैं। यह जानकारी शहरी विकास, आवास,एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने शाहपुर विधानसभा के दूर-दराज गाँव में रावमापा करेरी के वार्षिक पारितोषिक वितरण के समारोह के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दी । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ स्कूल में अन्य गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर भाग लें । उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वह नशे रूपी कुरीति से दूर रहें । नशा एक मीठा जहर है जो इंसान को धीरे धीरे खोखला कर देता है । उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि इस प्रतिस्पर्धा के युग में वह लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि घेरा से सक्कुघाट, चमियारा सड़क की 14.52 करोड़ की डीपीआर नाबार्ड के अन्तर्गत स्वीकृति हेतु भेजी गई है । कैंट नाला पुल जोकि 1 करोड़ 8 लाख रुपये से बनाया जा रहा है का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग स्कूल के खेल मैदान व साईंस लैब का कार्य शीघ्र पूरा करे । उन्होंने कैंट नाला पुल के कार्य में और तेजी लाने के आदेश भी लोक निर्माण विभाग को दिए ताकि उसे शीघ्र पूरा किया जा सके । उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त और भी विकास के कार्य प्रगति पर हैं और इन्हें शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल के खाली पदों को भी भरा जाएगा । शहरी विकास मंत्री ने स्टेज के लिए 3 लाख रुपये व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 15 हजार रुपये देने की घोषणा की । स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना अग्रवाल ने स्कूल में आने पर शहरी विकास मंत्री का स्वागत किया व वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा और स्कूल की विभिन्न गतिविधियों बारे जानकारी भी दी । स्कूल की छात्राओं रीना, मीनाक्षी, शिवाली व सहेलियों ने स्वागत गीत के साथ मुख्यातिथि व अन्य आये हुए मेहमानों का स्वागत किया वहीं पर ज्योति, मनु, रोजी, खुशबू व अन्य छात्राओं ने पहाड़ी गीतों पर नृत्य कर स्कूल के वार्षिकोत्सव में सभी का मन मोह लिया । निखिल, रोहित व उनके साथियों ने यहाँ का पारम्परिक नुआला गा कर सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया वहीं पर किरण, दीक्षा व बिन्ता तथा सहेलियों ने गिद्दा करके करेरी की ठंडी -ठंडी वादियों में मानों जोश भर दिया। इसके उपरान्त शहरी विकास मंत्री ने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट रहे बच्चों को पुरस्कृत किया । इस अवसर पर एडवोकेट दीपक अवस्थी, काँगड़ा भाजपा के उपप्रधान अश्वनी शास्त्री, शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष पवन, सेवानिवृत्त अध्यापक व भाजपा महासचिव सतीश, अधिशाषी अभियंता राजीव महाजन, पुनीत सोंधी, एसडीओ विवेक कालिया, सुभाष शर्मा, बीईईओ सुरेश, जेई राजन सूद, कृष्ण चंद, मुख्याध्यापक सुक्कुघाट रविंद्र राणा, पीटीए शाहपुर के प्रधान राजीव शर्मा, बीडीसी सरमेस्टा देवी, एसएमसी प्रधान ओमप्रकाश, उपप्रधान राहुल, बुधि सिंह, गोरखु राम, आत्मा राम, चंदो राम, पवना स्कूल स्टाफ, बच्चों के अभिवावक व स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।

वर्ष : 24 अंक : 05

30 जनवरी को शहीदों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन