in

बददी के दीपक यादव बने बैस्ट स्टूडेंट आफ दी ईयर

बीबीएन ( गौतम )
औद्योगिक नगर बददी स्थित पी.सी कैंब्रिज सीनीयर सैकेंडरी स्कूल ने अपना वार्षिक पारितोषिक दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान व डीएसपी अजय ठाकुर ने शिरकत की और मेधावी छात्रों को ईनाम देकर पुरुस्कृत किया। बद्दी के दीपक यादव को स्टूडेट आफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित से हुई जिसके बाद छात्राओं ने सरस्वती बंदना प्रस्तुत की। सर्वप्रथम स्कूल की प्रधानाचार्या मीना शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढी वहीं विद्यालय के निदेशक जोगिंद्र कुमार ने यहां चलाई जा रही गतिविधियों का विस्तार से ब्यौरा दिया। छात्रों ने कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके पंडाल को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में 700 बच्चों ने भाग लिया और समारोह में 3 हजार से ज्यादा अभिभावकों व लोगो ने भाग लिया। 40 से ज्यादा डांस आईटम पेश की गई। पंजाबी भांगडा, नाटी, गिद्वा, नाटक, एकल व समूह गीत तथा डांस पर छात्रों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। इसके बाद मुख्य अतिथियों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वालों के साथ खेलकूद में अव्वल रहने वालों को ट्राफी देकर स मानित किया। 11वीं कक्षा के छात्र दीपक यादव पुत्र प्रेम चंद यादव को पूरे साल की विभिन्न गतिविधियों तथा हर कार्य में अग्रणी रहने के लिए बैस्ट स्टूडेंट अवार्ड आफ दी ईयर से नवाजा गया। इस अवसर पर विद्यालय के एम.डी. जोगिंद्र कुमार के अलावा रितेश कुमार, प्रधानाचार्य मीना कुमारी, मनीषा रानी, थाना प्रभारी लखबीर सिंह, सीआईडी से सुनील कुमार, स्टाफ के सदस्य टीचर रेखा शर्मा, नीतू, गुरप्रीत सिंह, नीतिका सहित कई लोग उपस्थित थे।

सीएम रखेंगें उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला

मुख्यमंत्री ने दिये सभी आवश्यक सेवाऐं बहाल करने के निर्देश