in

बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय मंडप का उद्घाटन किया

बर्लिन ( प्रे.वि )
विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ( बर्लिनले ) 2020 में भारतीय मंडप का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डा. जयशंकर ने कहा कि भारत और विश्व के बीच सहयोग और साझेदारी विकसित करने का सिनेमा एक सक्षम माध्यम है। उन्होंने कहा कि सह निर्माण के समझौतों,फिल्म सुविधा कार्यालय ;एफएफओद्ध तथा भारत के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने भारत को फिल्मांकन के एक प्रुमख केन्द्र तथा उभरते बाजार के रूप में पेश किया है। डा.जयशंकर ने इस बात का भी उल्लेख किया कि बर्लिनले में भारत की भागीदारी ने विभिन्न स्तरों पर फिल्म निर्माण और सह-निर्माण के प्रयासों को आगे ले जाने के लिए द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का बेहतरीन अवसर प्रदान किया है। उन्होंने बर्लिनले के प्रतिभागियों, निर्देशकों, फिल्म निर्माताओं को अपनी फिल्मों, प्रतिनिधिमंडलों और भागीदारी के माध्यम से 51वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। विदेश में मंत्री ने इस अवसर पर गोवा में इस साल आयोजित होने वाले 51वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्घ् महोत्सव का पोस्टर और एक पुस्तिका भी जारी की। इस मौके पर भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मंडप में भारतीय फिल्मों की एकमात्र बिजनेस पत्रिका पिकल मैगजीन का भी विमोचन किया।

राजगढ़ स्कूल में एक भारत- श्रेष्ठ भारत मातृभाषा दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को शिवरात्रि की बधाई दी