in

बाइक बोट का फर्जीवाड़े 71 लोगों ने की कंपनी पर धोखाधड़ी के आरोप

पांवटा ( ब्यूरो )

गर्वित इन्नोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड, गौतम बुद्ध नगर, दादरी की बाइक बोट कंपनी द्वारा देशभर सहित हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब से सैकड़ों निवेशकों के करोड़ों रुपए हड़पने का मामला सामने आया हैं। देशभर के भोले-भाले निवेशकों को ठगने के लिए जहाॅं समय-समय पर कई फर्जी कंपनियां आती जाती रहती हैं। ऐसी ही एक बाईक बोट कंपनी की स्थापना कर एक ऐसी योजना बनाई जिसके तहत कम्पनी ने ग्राहकों को प्रलोभन दिया कि ग्राहक द्वारा जमा राशि पर दोगुनी राशि इस बैंक द्वारा ग्राहक को दी जायेगीं जिसे इश्तिहार व मल्टी मीडिया के माध्यम से बाईक बोट टैक्सी नामक ऐप गुग्गल प्ले स्टोर के तहत लाॅंच किया तथा बैवसाईट भी जारी की। पांवटा साहिब के सैकड़ों स्थानीय निवेशक इस कम्पनी के झांसे में आ गए और अपनी करोड़ों रूपये की राशि बिना सोचे समझे इस बैंक में जमा करा दी। अब निराश व मायूस होकर लगभग 71 से अधिक लोगों ने प्रदेश के पुलिस उच्च अध्िाकारियों को विगत दिनों लिखित शिकायत भेजकर इस कम्पनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा तुरंत कड़ी कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। इस कंपनी के ठगने का तरीका एकदम नया व सुनियोजित था। महज 61200 निवेशक से लेकर उसकी बाइक को टैक्सी के तौर पर महानगरों में चलाए जाने तथा 1 वर्ष में पैसा दोगुना करने का प्रलोभन व प्रपंच रचा गया । देशभर में एनसीआर समेत कई शहरों में यह सेवा लांच भी कर दी गई व मोबाइल एप के द्वारा ग्राहकों को मोबाइल टैक्सी सेवा भी दी गई। लाखों निवेशकों को इस में पैसा लगाने के लिए कई तरीकों से आमंत्रित किया गया ।

बैंकों की मनमानी से दुःखी पीड़ित ने वित्त राज्य मंत्री अनुराग को भेजी शिकायत

समर्थ-2019 अभियान के तहत डाईट में आयोजित किया जागरूकता शिविर