in

भाजपा द्वारा चुनाव में उड़ाई जा रही आचार संहिता धज्जियां

राजगढ़ ( B.R )
पच्छाद उपचुनाव में भाजपा द्वारा चुनाव आचार संहिता की उड़ाई जा रही धज्जियां के बारे कांग्रेस पार्टी द्वारा वीरवार को राजगढ़ शहर में आक्रोश रैली का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांगे्रस नेता कौल सिंह ठाकुर, विधायक हर्षवर्धन सिंह चैहान और विक्रमादित्य सिंह, जैनब चंदेल सहित अनेक कांग्रेसी नेताओं ने भाग लिया। इस मौके पर कुलदीप राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा उप चुनाव के दौरान आचार संहिता का खुलेआम उलंधन किया जा रहा है तथा लोगों को प्रलोभन देने के अतिरिक्त सरकारी मशीनरी का भी जमकर दुरूपयोग किया जा रहा है। उन्होने सिंचाई मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाईपों की डेढ साल तक उनको याद क्यों नहीं आई जिसे अब चुनाव में ही बांटा जा रहा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव आचार संहिता पर बारे जो चुनाव आयोग को शिकायते की जा रही है उस भी आयोग द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है जोकि खेद का विषय है। उन्होने कहा कि कांग्रेस इस बात का डटकर विरोध करेगी। उन्होने कहा कि यदि भाजपा द्वारा पच्छाद में गत डेढ साल में विकास किया होता तो आज पूरे मंत्रिमण्डल को पच्छाद में घर घर में जाकर वोट मांगने की नौबत न आती। कौल सिंह ने कहा कि मुसाफिर एक अनुभवी नेता है और जो विकास पच्छाद में हुआ है वह केवल कांग्रेस पार्टी तथा मुसाफिर द्वारा किया गया है। उन्होने कहा कि भाजपा द्वारा गत डेढ साल में सड़कों की मुरम्मत तक नहीं करवाई। उन्होने कहा कि सभी विधायक को एक वर्ष में अपने क्षेत्र के विकास के लिए डेढ करोड़ की राशि समान रूप में मिलती है। इसके अतिरिक्त विधायक प्राथमिकता के आधार पर ही नई योजनाऐं स्वीकृत होती है चाहे विधायक पक्ष का हो अथवा विपक्ष का। विधायक हर्षवर्धन चैहान ने कहा कि भाजपा द्वारा इस उप चुनाव में सरेआम चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है और इनको पूछने वाला कोई नहीं है। उन्होने कहा कि भाजपा अपनी हार से डर गए है जिस कारण उन्होने पूरे पच्छाद में पूरा मंत्रीमण्डल बिठा दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री गंगूराम मुसाफिर ने अपने संबोधन में लोगों से एक बार आर्शिवाद देने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि उनके द्वारा कुछ गलतियां हुई होगी जिसकी सजा वह दो बार विधानसभा चुनाव में भुगत चुके है परन्तु अब लोगो की तन्मयता के साथ सेवा करेगें। इस मौके पर पच्छाद कांग्रेस के मण्डल अध्यक्ष रणजीत हाब्बी, महासचिव दिनेश आर्य, संजीव शर्मा, राजकुमार सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य सचिव ने की मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन की समीक्षा

विश्वकर्मा मन्दिर में धूमधाम से मना साईं मूर्ति स्थापना दिवस