in

भाजपा कश्मीर के नाम पर पच्छाद उप चुनाव में मांग रही वोट-अग्निहोत्री

राजगढ़ ( बी आर चैहान )

विधायक एवं प्रतिपक्ष नेता मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को यहां प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पच्छाद में गत दो वर्षों के दौरान विकास कार्य को करवाने में विफल रही है और यदि सरकार ने पच्छाद में कार्य किए होते तो वह आज काश्मीर के नाम पर वोट न मांगते । उन्होने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर काफी अनुभवी नेता है और पच्छाद जो विकास हुआ है वह सब वीरभद्र सिंह के आर्शिवाद से मुसाफिर ने करवाया है । उन्होने हैरानी प्रकट करते हुए कहा कि उप चुनाव पच्छाद का हो रहा है और वोट काश्मीर के नाम पर मांगे जा रहे हैं । उन्होने कहा कि सुरेश कश्यप जोकि पिछले सात वर्षो से पच्छाद के विधायक रहे है उनको अपना रिर्पोट कार्ड जनता के सामने प्रस्तुत करना चाहिए था । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी जनसभाओं मे डबल इंजन की बात करते हैं परन्तु मुख्यमंत्री यह बताऐं कि केंद्र सरकार द्वारा अब तक पच्छाद व प्रदेश को क्या दिया है । मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि डाॅ0 राजीव बिंदल द्वारा जिस प्रकार उप चुनाव में भाग लेकर अध्यक्ष की पद गरिमा को ठेस पहूंचाई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होने हैरानी जताते हुए कहा कि देश के इतिहास में आज तक किसी भी लोकसभा अथवा विध्ाानसभा अध्यक्ष द्वारा चुनाव सभाओं में भाग नहीं लिया है । उन्होने कहा कि अगर गत दो वर्षों में सरकार ने पच्छाद में काम किया होता तो आज सरकार को मंत्रियों की फौज पच्छाद उप चुनाव में न बिठानी पड़ती । उन्होने कहा कि इस उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जीआ मुसाफिर भारी मतों से विजय होगें ।

प्रदेश सरकार बनाएगी हिमाचल प्रदेश को पसंदीदा पर्यटन गंतव्यः मुख्य सचिव

नन्हें मन्नें बच्चों ने मनाया एप्पल डे