in

ब्लॉक देहरा की 64 ग्राम पंचायतों में बनाए गये खेल मैदान-राघव शर्मा

धर्मशाला ( प्रे.वि )
अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘राज्य व्यापी एंटी-ड्रग्स अभियान’’ के तहत ब्लॉक देहरा राज्य का पहला ऐसा ब्लॉक बन गया है जिसमें ग्रामीण युवाओं द्वारा उपयोग के लिए ब्लॉक की सभी 64 ग्राम पंचायतों में वन प्लेग्राउंडध्प्लेफील्ड तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति की यह एक अनूठी पहल थी जिसका असर देखने को मिल रहा है। शर्मा ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को ड्रग्स व नशीले पदार्थों के सेवन के बजाय खेल गतिविधियों को चुनने के लिए प्रेरित करना था ताकि वे न केवल शारीरिक रूप से फिट और स्वस्थ रहें, बल्कि उनका ध्यान अपने खाली समय में खेलों की तरफ बढ़े और वे ड्रग्स व शराब इत्यादि से बचे रहें। उन्होंने बताया कि ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में युवा और उनके माता-पिता उपायुक्त कांगड़ा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज व खंड विकास अधिकारी देहरा की इस अनूठी पहल की सराहना कर रहे हैं।

‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ अभियान को दें गति-हरीश गज्जू

जल जीवन मिशन के तहत पच्छाद के लिए 54 करोड़ की परियोजना स्वीकृत-रीना