( विधायक ने व्यापारियों को वितरित किए कूड़ा पात्र )
चम्बा ( प्रे.वि )
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज चम्बा शहर में ”महाश्रम दान दिवस“ अयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक पवन नैय्यर, उपायुक्त विवेक भाटिया, पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका, अध्यक्षा नगर परिषद् श्रीमती नीलम नैय्यर व गणमान्य लोगों ने उपायुक्त कार्यालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। चम्बा चौगान में आयोजित कार्यक्रम में पवन नैय्यर ने लोगों से शहर को स्वच्छ बनाये रखने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का आहवान किया। पवन नैय्यर ने कहा कि वर्तमान में भारत को एक मजबूत और समृद्व राष्ट्र बनाने के लिये महात्मा गांधी के विचारों,सिद्धन्तो और नैतिक मूल्यों को अपनाकर उनके दिखाये मार्ग पर चलने की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी भारत की नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व के लिये आदर्श हैं, उनके सि(ांत हमें अहिंसा, समानता, आपसी भाईचारे और संघर्ष के मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित करते हैं।