in

किसानों की समस्याएं हेतू चार सूत्रीय फार्मूला

मंडी ( प्रे.वि )-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने में किसानों को आ रही समस्याओं के समाधान के लिए सरकार ने 4 सूत्रीय फॉर्मेट तैयार किया है। इसके जरिए किसानों को योजना के तहत पंजीकरण से लेकर क्लेम के स्टेट्स तक आ रही समस्याओं से निजात मिलेगी। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा ने बताया कि केंद्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने इस संदर्भ में काम करने के निर्देश दिए हैं। योजना के तहत मंडी में जिला स्तर पर जिला राजस्व अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार और नायाब तहसीलदार संबंधित क्षेत्रों में नोडल अधिकारी होंगे। योजेजना के तहत पंजीकरण उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान नामित नोडल अधिकारी के पास किसान अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। कॉमन सर्विस सेंटर को भी पंजीकरण के लिए प्राधिकृत किया गया है। पीएम-किसान पोर्टल में ‘किसान कार्नरत्र पर किसान स्वयं भी अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

खजियार के लाहड़ी में पार्किंग निर्माण की योजना

नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे किया जागरूक