in

चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर को स्टार प्रचारको की सूची से हटाने को कहा

पांवटा ( ब्यूरो )
दिल्ली चुनाव के प्रचार में मतदाताओं को देश के गददारो को गोली मारने के लिए उकसाने वाले नारे लगवाना केन्द्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को मंहगा पड़ गया । इस पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने भाजपा को नोटिस जारी कर आदेश दिया है की ऐसे नेताओं को स्टार प्रचारको की सूची से हटा दें जो नफरत फेलाने वाले भाषण देकर देश का माहौल खराब करे। चुनाव आयोग ने यह कार्यवाही सोशल मिडिया पर वायरल हुए अनुराग ठाकुर के एक विडियो पर की है। चुनाव आयोग ने कहा है की किसी भी नेता को नफरत फैलाने का अधिकार नही है ओर जो ऐसी हरकत करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाऐगी। गोरतलब हो दिल्ली के एक विधानसभा क्षेत्र में अनुराग ठाकुर ने देश के गद्दारो को गोली मारो के नारे लगवाए थे । जिसके बाद पूरे देश में भाजपा की किरकिरी हुई थी । राजनैतिक गलियारों में यह मामला चर्चा का बिषय बना था । विपक्षी पार्टीयों का कहना था की संवैधानिक पदों पर बैठे लोग ही अगर इस तरह के भाषण देने लग जाएं तो यह बहुत ही शर्मसार करने वाली बात है। गौर हो अनुराग ठाकुर हि प्र के पूर्व मुख्यमंत्री पी.के धूमल के बेटे है जो बीते दिनो प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल के समारोह में सीएम से हाथ न मिलाने की वजह से सुर्खियों में रहे थे।

आरोग्य भारती द्वारा बरोटीवाला स्कूल में किशोरी स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन

आयशर स्कूल परवाणु के छात्र अमन हुए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित