in

कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए सरकार का फैसला ( 15 जिलों के हॉटस्पॉट एरिया में 15 अप्रैल सुबह तक रहेगी पाबंदी )

सहारनपुर ( ब्यूरो )
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी सरकार ने अहम फैसला लेते हुए15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को सील करने का निर्णय लिया है। हॉटस्पॉट वो क्षेत्र हैं जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। यह आदेश आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। यानी 9 अप्रैल से 15 अप्रैल सुबह तक 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों में ये पाबंदी जारी रहेगी। इन इलाकों में जरूरी सामानों की होम डिलिवरी होगी और लोगों की किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी। यानी लॉकडाउन में जो खाने-पीने या दूसरी जरूरी चीजें लाने की मोहलत थी, वह भी इस दौरान नहीं मिलेगी। किसी भी जरूरत की चीज के लिए सरकार से संपर्क करना होगा और सामान की होम डिलीवरी की जाएगी। यूपी सरकार ने जिन 15 जिलों के हॉटस्पॉट एरिया को पूरी तरह से सील किया है, उनमें लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर आदि शामिल हैं। आगरा में 22 हॉटस्पाट हैं, नोएडा में 12, कानपुर में 12, वाराणसी में 4 हाटस्पाट मिले हैं. शामली में तीन और मेरठ में 7 तो वहीं बुलंदशहर में 3 हाटस्पाट मिले हैं। इसके अलावा लखनऊ में भी 12 हाटस्पाट हैं। गाजियाबाद में 13 हॉटस्पाट एरिया हैं। इन सभी पंद्रह जिलों में दिए गए लाकडाउन पासों की फिर से समीक्षा होगी और जिनके लिये बेहद जरूरी होगा उन्हीं को पास दिए जाएंगे। सब्जी मंडियां, फल मंडियां और भीड़भाड़ वाली किसी भी गतिविधि पर पूरे जिले में प्रतिबंध होगा। सील इलाके के बाहर आने-जाने पर रोक के दौरान दोषी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। प्रभावित इलाके को सील करके हर घर का सैनिटाइजेशन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में कोरोना के 328 मामले सामने आए हैं, जिसमें 281 एक्टिव केस है। तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 21 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 61, आगरा में 49, मेरठ में 25, गाजियाबाद में 23, लखनऊ में 21, कानपुर में 16, शामली में 14, सहारनपुर में 12 केस सामने आ चुके हैं। यही नहीं सीतापुर में 8, वाराणसी में 7, महाराजगंज में 6, बरेली में 6, लखीमपुर खीरी में 5, गाजीपुर में 5, बस्ती में 5 केस सामने आ चुके हैं।

बड़ी खबर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का दिया संकेत ( प्रातः के 11 बजे 11 अप्रैल को होगी वीडियो कॉल कान्फ्रेंंसिंग )

कांगड़ा जिला में 15000 लोगों को होम क्वारंटीन के निर्देश- डीसी