in

कोरोना पॉजिटिव तीन युवकों की प्रारम्भिक रिपोर्ट नेगेटिव

शिमला ( प्रे.वि )
आइजीएमसी शिमला में उपचाराधीन सोलन जिला के कोरोना पाजिटिव तब्लीगी जमातियों की प्रारंभिक रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सोलन के बद्दी क्षेत्र में रह रहे ये तीनों युवक हाल ही में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के आइजीएमसी शिमला शिफ्ट किए गए थे। इनकी प्रारंभिक रिपोर्ट नेगेटिव आने से लोगों ने राहत की सांस ली है। हिमाचल में अब तक 29 मरीज सामने आए हैं, जिनमें दो की मौत हो गई है व दो पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। टांडा में उपचाराधीन ऊना के तीन मरीजों में से एक की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। प्रदेश में आज लगाए गए 127 में से 87 सैंपल की रिपोर्ट आ गई है व राहत की बात है कि सभी नेगेटिव हैं। सोलन बद्दी के तीन मरीजों समेत ऊना के जमाती की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग समेत सरकार ने भी राहत की सांस ली है। हिमाचल प्रदेश की सीमा क्षेत्र परवाणू के नजदीक लगते हरियाणा राज्य के कालका शहर में तीन कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आने के बाद परमाणु नगर परिषद सहित दो पंचायतों को सील कर दिया है। इन क्षेत्रों में अब कर्फ्यू के दौरान दी जाने वाली छूट नहीं मिलेगी। इस क्षेत्र में अब लोगों को 24 घंटों तक घरों में रहना होगा। जिला प्रशासन ने फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए अगले आदेश तक कर्फ्यू लगाया है। इसकी पुष्टि डीसी सोलन केसी चमन ने की है।

देश में कोविड-19 के दृष्टिगत 65 लाख लोगों की स्वास्थ्य जानकारी एकत्रित

नेरचौक अस्पताल में उपचाराधीन 3 कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव