in

कोरोना वायरस के चलते कोली समाज की बैठक स्थगित

पांवटा साहिब ( ब्यूरो )-
हिमाचल प्रदेश कोली समाज ईकाई पांवटा साहिब की त्रैमासिक बैठक रद्द हो गई है। देश प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस को मध्यनजर रखते हुए बैठक को स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी कोली समाज के मीड़िया प्रभारी भीम सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी। उन्होनें बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार बैठक को अगली तारिक न मिलने तक पूरी तरह से स्थगित कर दिया है। हिमाचल प्रदेश कोली समाज की त्रैमासिक बैठक मार्च माह में होनी थी। बैठक में सामाजिक उत्थान के लिए नई रणनीति बनाई जानी तय हुई थी। बताते चले कि इन दिनों कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में हजारों लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। यह देखते हुए जहां समूचे भारत में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर ज्यादा संख्या में लोग एकत्रित न हो इसकी प्रदेश सरकार ने लोगों से अपील की है। वही कोली समाज पांवटा भी प्रदेश सरकार के सख्त दिशा निर्देशों की पालना करते हुए बैठक को स्थगित करता है। ताकि कोरोना वायरस जैसे खतरनाक वायरस को फैलने से बचाया जा सके। उधर कोली समाज के अध्यक्ष धनवीर सिंह ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि अगली तारीख तय होने तक बठैक में न आए। देश प्रदेश में जब तक सामान्य स्थित न हो तब तक इस बैठक को स्थिगित किया जाता है।

उचित दरों पर मिलेंगे मास्क और हैंड सैनिटाइजर

कोरोना की दहशत, कुलहाल पीठ बाजार में पसरा सन्नाटा