in

दिल्ली में 10 हिमाचल के जमाती कोरोना पॉजिटिव ( लॉकडाउन के चलते नहीं आ पाए थे ऊना )

दिल्ली ( ब्यूरो )
नई दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज में शामिल हिमाचल के 10 और जमातियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। गुरुग्राम जिले में सोहना के गांव रायपुर से 16 जमातियों का टेस्ट कराया गया था। गत बुधवार को आई रिपोर्ट में 10 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। ये सभी जमाती हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के रहने वाले हैं। सभी निजामुद्दीन मरकज गए हुए थे। इनके अलावा छह की रिपोर्ट आनी बाकी है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इन सभी को गुरुग्राम के साथ लगते नूह जिले के नलहड़ मेडिकल कालेज में भेजा गया है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन अब इनके संपर्क में रह रहे सभी लोगों की जानकारी जुटा रहे हैं। गनीमत यह रही कि लाकडाउन होने के कारण उक्त जमाती हिमाचल नहीं लौट पाए। अन्यथा इनसे और लोगों में संक्रमण फैल सकता था। हालांकि, उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि फिलहाल उनके पास इसकी आधिकारिक सूचना नहीं पहुंची है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सोहना के गांव रायपुर की एक जिम में 16 जमातियों के ठहरे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां से उन्हें सेक्टर-31 पाली क्लीनिक लाया गया। वहां सैंपल लेने के बाद सभी को क्वारंटीन कर दिया गया। बुधवार दोपहर बाद 10 जमातियों की जांच रिपोर्ट आई, जिनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।

अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार आफिसर हैं एस. आर.मरडी

किसी भी प्रकार की आवाजाही पर रहेगा पूर्णत-प्रतिबन्ध ( ग्राम पंचायत प्रतिनिधि मुहैया करवाएंगे जरूरी वस्तुएं )