in

धर्मपुर के मंडप को मिली नई उप-तहसील,आईपीएच मंत्री ने किया शुभारंभ

सरकाघाट ( ब्यूरौ )
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के मंडप को दीपावली के शुभ अवसर पर आज नई उप-तहसील का तोहफा मिल गया। प्रदेश सरकार में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने विधिवत पूजा अर्चना कर आज इसका शुभारंभ किया। मंडप में नई उप-तहसील स्थापित हो जाने से इस क्षेत्र के नौ पटवार सर्कलों की पांच पंचायतों, 32 राजस्व गांवों की लगभग आठ हजार की हजार आबादी लाभान्वित होगी। महेन्द्र सिंह ठाकुर ने साथ ही धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में लगभग डेढ़ करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का उदघाटन व शिलान्यास भी किया। जिनमें 30 लाख रूपये की लागत से कथैली-डरकु सम्पर्क सडक में पीसीसी डालने कार्य, पांच लाख रूपये की लागत से टौरजाजर सम्पर्क मार्ग में पीसीसी डालने का कार्य, 10-10 लाख रूपये की लागत से अप्पर व लोअर हियूण संपर्क मार्गों में पीसीसी डालने का कार्य, तड़ाई में 10 लाख रूपये की लागत से संपर्क मार्ग का शुभारंभ तथा टौर जाजर-पुतलीफाल्ड सडक में 85.50 लाख रूपये की लागत से निर्मित 16.75 मीटर स्पैन पुल का शुभारंभ शामिल है। इस बीच उन्होने बारल-टौरजाजर वाया चह सडक पर बने नये स्पैन पुल से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए आईपीएच, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने खाला क्षेत्र के मंडप में नई उप-तहसील की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तहसील के खुल जाने से यहां के लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा। इससे लोगों के धन व समय की बचत भी होगी। साथ ही लोगों की सुविधा को उप-तहसील में पूरा स्टॉफ तैनात किया है ताकि लोगों को कार्य करवाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। आने वाले समय में मंडप को इस क्षेत्र के सशक्त केंद्र बिंदु के तौर पर विकसित किया जाएगा तथा चरणबद्ध तरीके से अन्य विभागों के कार्यालय भी स्थापित किये जाएंगे।

जगन्नाथ सेवा समिती करवाऐगी गरीब कन्या का विवाह

हिमाचल में पर्यटन उद्योग लगाने को गैर कृषक खरीद सकेंगे जमीन