in

रोटरी क्लब द्वारा दिघाली स्कूल में विशेष सम्मान समारोह

दिघाली ( प्रे.वि )
रोटरी क्लब पांवटा शाखा द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय अधिकारी सिरमौर में एक विशेष सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब प्रधान अनिल सैनी की अगुवाई में नरेंद्र पाल सिंह सहोता सहायक गवर्नर रोटरी क्लब एवं डायरेक्टर इंटरनेशनल सिलेंडर प्राइवेट लिमिटेड, श्रीमती गुरमीत कौर नारंग पूर्व प्रधान रोटरी क्लब एवं डॉ देवेंद्र जीत सिंह डीआईजी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय के मुख्याध्यापक अजय शर्मा ने सभी का स्वागत एवं रोटरी क्लब द्वारा दिघाली स्कूल में विशेष सम्मान समारोह अभिनंदन किया तथा सभी को विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब द्वारा आयोजित विशेष सम्मान समारोह कार्यक्रम में विद्यालय की भाषा अध्यापिका श्रीमती सुनीता शर्मा को प्रमाण पत्र, शॉल एवं माल्यार्पण कर नेशनल बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय दिघाली में  प्रेरणा इंटरनेशनल क्लब के गठन हेतु जारी किया गया तथा शीघ्र ही विधिवत क्लब गठन की औपचारिकताएं पूरी करवाने की घोषणा की गई । मंच संचालन संदीप तोमर द्वारा बखूबी किया गया। नरेंद्र पाल सिंह सहोता , सहायक गर्वनरा रोटरी एवं निदेशक इंटरनेशनल सिलेंडर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रोटरी क्लब की संस्तुति एवं विद्यालय के आग्रह पर छत के पंखे, डीटीएच डिश ;शिक्षाप्रद कार्यक्रमों के प्रसारण हेतुद्ध जरूरतमंद विद्यार्थियों को जूते गर्म, स्वेटर, स्टेशनरी का सामान वाटर स्टोरेज टैंक एवं शौचालय एवं नवीनीकरण हेतु एलइडी ट्यूब लाइट उपलब्ध करवाने की घोषणा की। रोटरी क्लब ने विद्यालय में छात्राओं एवं जागरूकता हेतु विशेष कार्यक्रम के माध्यम से राजकीय हाई स्कूल दिवाली के लिए सेनेटरी नैपकिन, वैडिंग मशीन उपलब्ध करवाने तथा शीघ्र ही क्षेत्र में मुफ्त मेडिकल कैंप लगाने की घोषणा की। इस अवसर पर डॉ देवेंद्र जीत सिंह डीआईजी सीआरपीएफ ने भी पैरामिलिट्री फोर्स के योगदान एवं जीवन में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान आशा देवी , सदस्य कुलदीप कुमार, मुकेश शर्मा स्थानीय निवासी, विजय शर्मा , सुरेंद्र कुमार राजीव चौहान, संदीप कुमार, श्रीमती पूजा, शशि तोमर, पृथ्वी सिंह, सुनीता देवी, गिरधारी लाल एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर प्रकाश बादल कलकत्ता में होंगे सम्मानित

नप अध्यक्षा नीरू शर्मा प्रभु चरणों में लीन