in

दोबारा कार्यशील होगा मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट परेल- उपायुक्त

चंबा ( प्रेे.वि )-
उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा कि मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट परेल को दोबारा कार्यशील किया जाएगा। वे आज वन बंधु कल्याण योजना के तहत जिला स्तरीय संसाधन समूह की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत डेयरी व उद्यान विकास से संबंधित कार्यों में प्रमुखता के साथ समूह आधारित गतिविधियों पर फोकस किया जाना चाहिए ताकि योजना से आधिकारिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि डेयरी एवं दुग्ध उत्पादों की बेहतर संभावनाओं के कारण परेल स्थित मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट को दोबारा कार्यशील किया जाएगा ताकि दुग्ध उत्पादकों को इसका लाभ मिल सके। उपायुक्त ने वन बंधु योजना के तहत संसाधन समूह के गैर सरकारी सदस्यों को दुग्ध उत्पादकों को पेश आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए एक कमेटी बनाने को कहा। उन्होंने कमेटी को रिवाल्विंग फंड के तौर पर एक लाख रुपयों की राशि का ऋण भी उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने बताया कि वनबंधु कल्याण योजना चंबा विकास खंड के अनुसूचित जनजाति से संबंध रखने वाले परिवारों के उत्थान और कल्याण से जुड़ी है। इसलिए योजना से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी पूरी गंभीरता से इसके सफल कार्यान्वयन को हर हाल में सुनिश्चित बनाएं।

जनगणना-2021 को लेकर शुरु हुआ प्रशिक्षण का दौर

’मैं जीना सिखाता हूॅं’ अब पंजाबी में उपलब्ध