चम्बा ( प्रे.वि )
हिमाचल प्रदेश को नशीले पदार्थों से मुक्त करने को लेकर राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियान के तहत राज्य में ‘ड्रग फ्री हिमाचल’ ऐप तैयार की गई है। कोई भी व्यक्ति इस ऐप को डाउनलोड करके ड्रग्स अथवा अन्य नशीले पदार्थों को लेकर अपनी सूचना पुलिस तक पहुंचा सकता है। ऐप की खास बात यह है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान भी गोपनीय रहेगी। उपायुक्त विवेक भाटिया ने मंडे मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लोग इसके अलावा अब 100 नंबर के बजाय 112 इंडिया नामक ऐप भी डाउनलोड करके पुलिस तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। इस ऐप को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि जिले में विशेष तौर से शिक्षण संस्थानों के आसपास यदि कोई इस तरह के असामाजिक तत्व हों तो उनकी सूचना इस ऐप के माध्यम से पुलिस तक पहुंचाई जा सकती है ताकि उन पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा सके। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री आदर्श गांव योजना के तहत चंबा जिला में चयनित 10 गांव को 10-10 लाख रुपए की राशि प्राप्त होगी।