in

एकल विद्यालयों के माध्यम से बच्चों को बनाया जा रहा है सुसंस्कारित -दयाल प्यारी

राजगढ़ ( प्रे.वि )
रासूमांदर क्षेत्र में राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा संचालित एकल विद्यालय के सौजन्य से सोमवार को नेरीपुल स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जिला परिषद की पूर्व अध्यक्षा दयाल प्यारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि एकल विद्यालय अभियान के तहत स्वयंसेवकों द्वारा गरीब बच्चो को शिक्षा देने का जो अभियान चलाया गया है वह प्रशंसनीय है । उन्होंने सभी आचार्यो से बच्चों को शिक्षित करने के साथ उनके चरित्र निर्माण करने का आह्वान किया । उन्होंने पच्छाद क्षेत्र की जनता का उपचुनाव के दौरान सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया । इस मौके पर पंच प्रमुख उषा पुंडीर ने जानकारी दी कि संघ द्वारा गांव गांव में संचालित किए एकल विद्यालय के पांच प्रमुख उददेश्य है जिनमें प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य, ग्राम विकास जागरण, स्वाभिमान कार्यक्रम और बच्चों को सुसंस्कारित करना शामिल है । उन्होने बताया कि राजगढ़ के शीलाबाग और देवठी मझगांव के अंतर्गत 60 एकल विद्यालय चल रहे हैं । इन विद्यालयों में बच्चों को सुसंस्कारित बनाने के साथ साथ उन्हें देश और प्रदेश की संस्—ति और सभ्यता तथा राष्ट्र की एकता और अखण्डता बनाए रखने बारे जानकारी दी जाती है ताकि बच्चे का रूझान पाश्चातय सभ्यता की ओर न बढ़े और अपनी संस्—ति और माटी से जुड़े रहे । उन्होने बताया कि बच्चों का सुसंस्कारित बनाना समय की आवश्यकता है क्योंकि अशिक्षित होने के कारण अनेक परिवार धर्म परिवर्तन कर रहे है जिस पर अंकुश लगाने के लिए संघ द्वारा गांव गांव में एकल विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं । इस मौके पर एकल विद्यालय के बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और दयाल प्यारी द्वारा बच्चों को अपने निजी खाते से 21 सौ रुपए की राशि सहायता स्वरूप प्रदान की गई। इस अवसर पर पछाद विकास मंच के अध्यक्ष बाबूराम शर्मा , उपाध्यक्ष सुनील शर्मा , पझौता क्षेत्र से उपाध्यक्ष अजय मलेट , कोषाध्यक्ष सुदेश शर्मा , परीक्षा अत्री , अमित शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।

बाग पशोग में 29 जनवरी को होगा शी-हाट का शिलान्यास-डा0परूथी

How to Start a Study Report