in

स्वतन्त्रता सैनानी का मनाया गया जन्म दिवस

पांवटा साहिब ( प्रे.वि )
पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश के प्रमुख स्वतन्त्रता सैनानी पंडित शिवानदं रमौल का 125वां जन्मदिन मनाया गया। उनके नाम परस्थापित किए गए पंडित शिवानद रमौल ओद्यौगिक संस्थान पांवटा साहिब में आयोजित एक कार्यक्रम में, संस्थान के उपाध्यक्ष अमित रमौल व अन्यस्टाॅफ सदस्यों तथा गणमान्य पड़ौसी व्यक्तियों ने स्वर्गीय रमौल के चित्र पर उन्हंे श्रद्धांजलि भेंट की। शिवानद का जन्म1894 में आज के दिन फतेह सिंह के घर ग्राम खैना, भरोग-उचयबनेड़ी तहसील पांवटा साहिब में हुआ था। शमशेर हाई स्कूल नाहन से दसवीं कक्षा पास करने के उपरान्त उन्होने रियासत सिरमौर में 1916 से 1921 तक सहायक जेलर के रूप में नौकरी की, जो उन्हें रास नही आई। देहरादून, इलाहावाद आदि स्थानों पर स्वतन्त्रता संग्राम में काम करते हुए वे दिल्ली पहंुच गए। उन्होने कुछ समय के लिए दिल्ली को अपनी कर्मस्थली बनाया जहां उन्हाने 1939 से 1941 तक सेवा संघ के सचिव के रूप में काम किया। 1939 से 1941 तक सिरमौर प्रजामंडल के सचिव रहे उन्हें सितम्बर1947 से दिसम्बर 1947 तक डिफैन्स आफ सिरमौर एक्ट के अन्तर्गत नजरबंद भी किया गया। स्वर्गीय रमौल ने सुकेत सत्याग्रह का नेतृत्व भी किया तथा उस समय की रियासत सुकेत को राजाओं के“शासन से मुक्त कर प्रांतीय सरकार के अध्यक्ष बने। कांग्रेस पार्टी में काम करते हुए 1948 से 1952 तक सिरमौर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे। 1952 से 1956 तक प्रदेश कांग्रेस के महासविच तथा 1956 से 1959 तक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद सभंला। स्वर्गीय रमौल ने हिमाचल प्रदेश की पहली विधानसभा के लिए 1952 में चुनाव लड़ा व पांवटा विधानसभा क्षेत्र के प्रथम विधायक बने।

परिषद की त्रैमासिक बैठक में उठी युवाओं में नशाखोरी की समस्या

दून प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष हरबख्श सिंह व सचिव नरेंद्र सैनी बने