in

गांधी जयंती के अवसर पर प्रभातफेरी का हिस्सा बने डॉ.आर.के.परूथी

नाहन ( प्रे.वि )
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पूरे होने के अवसर पर शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन से उपायुक्त सिरमौर  डॉ. आर.के. परूथी के नेतृत्व में एक प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों, विभिन्न विभागां के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं वरिष्ठ नागरिको ने भाग लिया। प्रभात फेरी शमशेर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ( छात्र ) स्कूल से बडा चौक, गुनुघाट, मालरोड से होती हुई चौगान में आकर समाप्त हुई। प्रभात फेरी में लोगों द्वारा महात्मा गांधी अमर रहे के नारे और रामधुन व भजन कीर्तन करते वातारण को भक्तिमय बना दिया। इससे पहले उपायुक्त सिरमौर, डॉ. आर.के. परूथी सहित अधिकारियों व विभिन्न संस्थाओं के लोगों द्वारा महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त पियंका वर्मा, सहायक आयुक्त प्रियंका चन्द्रा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचरी, विभिन्न स्कूलों के अध्यापक उपस्थित थे।

 

सीनियर सिटीजन हुए सम्मानित

चम्बा में महाश्रम दान दिवस आयोजित