in

गर्मियों से पहले ही राजगढ़ में पेयजल समस्या होने लगी विकराल ( सामान्य रूप से जल आबंटन न होने से शहर में उत्पन्न हुई पेयजल समस्या )

राजगढ़ ( चौहान )-
गर्मियां आने से पहले ही राजगढ़ शहर में पानी की समस्या विकराल रूप धारण करने लग गई है। शहर के वार्ड नंबर 2, 6 और 7 में वीरवार को पानी न आने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है परंतु स्कूलों में छुटिटयां होने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली। जबकि पिछले एक माह के दौरान पूरे प्रदेश में भारी बारिशें हुई है और जगह जगह जल स्त्रोत फूटे है। इसके बावजूद भी जल शक्ति विभाग लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने में असफल सिद्ध हो रहा है। वार्ड नंबर दो के निवासी पवन कुमार, गगन, सुनील कुमार, हरदेव भारद्वाज, सहित अनेक लोगों ने बताया कि शहर में पिछले एक सप्ताह से बहुत कम पानी आ रहा है जबकि वीरवार को बिल्कुल ही नहीं आया और उन्हें पानी खरीद कर गुजारा करना पड़ा है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 6 और 7 ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण में यहां सदैव पानी की समस्या बनी रहती है और लोग अनेकों बार खडड से पानी ढोकर गुजारा करते हैं। पवन कुमार और हरदेव भारद्वाज ने विभाग के फील्ड कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जल आबंटन करने वाले सभी स्थानीय कर्मचारी है जोकि कई वर्षों से एक जगह डटे है और इनके द्वारा जल आबंटन में सदैव भाई भतीजावाद अपनाया जाता है। शहर में कुछ लोगों की पानी की टंकियां हरोज ओवरफलो होती है और अधिकांश लोगों को गुजारा योग्य भी पानी नहीं मिल रहा है। इन्होने बताया कि शहर के सभी होटल, ढाबा और बार वाले प्रतिदिन खरीद कर पानी लेते हैं। बता दें कि राजगढ़ शहर की आबादी को मध्यनजर रखते हुए वर्ष 2005 में राजगढ़ शहर के लिए कंडा नाला से पानी लाया गया था जोकि उस समय पर्याप्त था। समय के साथ साथ शहर का विस्तार होने से आबादी भी बढ़ गई। विभाग के सहायक अभियंयता के अनुसार राजगढ़ की आबादी वर्तमान में छः हजार से अधिक हो गई है जबकि 2005 में केवल अढाई हजार थी। इसके अतिरिक्त राजगढ़ शहर की पेयजल समस्या के निदान के लिए पैरवी खडड से 6 करोड़ 19 लाख की एक अन्य उठाऊ पेयजल योजना पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बनाई गई थी जिसका शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा अप्रैल 2015 में किया गया था। पांच वर्ष बीत जाने के बावजूद भी इस योजना का निर्माण कार्य ठप्प पड़ा है अन्यथा शहर की पेयजल समस्या का काफी हद तक समाधान हो सकता था। सहायक अभियंता आईपीएच राजगढ़ बीके कौंडल से जब इस बारे बात की गई तो उन्होने बताया कि फील्ड स्टाफ की वीरवार को मिटिंग रखी गई और पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा।

करोना वायरस से बचाव के लिए आगामी 20 दिन महत्वपुर्ण, बरतें सावधानी

उचित दरों पर मिलेंगे मास्क और हैंड सैनिटाइजर