in

गीत संगीत के माध्यम से दी जा रही है महत्वपूर्ण योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी

चंबा( प्रे.वि ) –
सूचना एवं जन संपर्क विभाग के साजैन्य से चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत विकास खंड चंबा की ग्राम पंचायत राजनगर व रूपणी और तीसा विकासखंड के तहत झज्जा कोठी व सलेलाबाड़ी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए। जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार की दो वर्ष की विकासात्मक उपलब्धियों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं को विभाग से जुड़े निजी नाट्य दलों द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। चंबा रंग दर्शन और प्रिया म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने इन कार्यक्रमों के दौरान लोगों को गीत संगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान अर्जित उपलब्धियों, कार्यान्वित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं कार्यक्रम एवं नीतियों से लोगों को अवगत करवाया। कलाकार मोहम्मद खान, राजन , अशोक कुमार, रफी मोहम्मद, सोनू सिंह ,रूहानी ,कविता देवी, बबली कुमारी, रतन कुमार राजेश जहरी, तिलक कुमारी ,प्रियंका भारद्वाज ,कुमारी नीना, प्रथम पाल, मीना कुमारी, सुरेश, सुभाष ,संजय ,मोनिका इत्यादि ने गीतों के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इन कार्यक्रमों के दौरान कलाकारों द्वारा गीत संगीत के माध्यम से मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी भी लोगों को दी गई। इस दौरान सहारा योजना, मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, गृह अनुदान योजना, अनुवर्ती कार्यक्रम ,हिम केयर योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना पर लोगों को जानकारी प्रदान की गई। दो साल विश्वास के प्रगति और विश्वास केष् पर आधारित प्रचार सामग्री भी इन कार्यक्रमों के दौरान लोगों को वितरित की गई।

उपायुक्त के निर्देश, हिमुडा एक हफ्ते में तैयार करे इसकी डीपीआर

वर्ष : 24 अंक : 03