in

घरेलू हिंसा व उत्पीड़न मामलों के समाधान के लिए टास्क फोर्स का गठन-उपायुक्त

चम्बा ( प्रे.वि )
उपायुक्त विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड – 19 वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जारी लाकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा व उत्पीड़न से संबंधित मामलों के समाधान के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इस टास्क फोर्स में खंड स्तर पर तैनात बाल विकास परियोजना अधिकारियों को नोडल अधिकारियों के रूप में नियुक्त किया गया है । नीलम धीमान बाल विकास परियोजना अधिकारी चंबा मोबाइल नंबर 7018361475, राकेश कुमार बाल विकास परियोजना अधिकारी चुवाड़ी मोबाइल नंबर 8219236355, बालम राम बाल विकास परियोजना अधिकारी सलूणी व तीसा खंड मोबाइल नंबर 7807346501, संजय डोगरा बाल विकास परियोजना अधिकारी मैहला मोबाइल नंबर 7018305182, सुभाष चंद बाल विकास परियोजना अधिकारी भरमौर मोबाइल नंबर 8628976546, देवी चंद बाल विकास योजना अधिकारी पांगी मोबाइल नंबर 9418552109, अजय शर्मा इंचार्ज वन स्टाप सेंटर मोबाइल नंबर 9816853800

पंजाबी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं मनोहर लाल खट्टर – मुख्यमंत्री हरियाणा प्रदेश सरकार

सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य- उपायुक्त