in

ज्ञान शक्ति विद्यापीठ एकेडमी द्वारा फैशन शो का आयोजन

पांवटा ( प्रे.वि )
ज्ञान शक्ति विद्यापीठ एकेडमी आफ फैशन डिजाईनिंग पांवटा साहिब में स्वच्छ भारत अभियान के विषय पर एक फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गुमान सिंह वर्मा, जिला रोजगार अधिकारी मुख्य अतिथि शिवानन्द सेवानिवृत्त जिला अग्निशमन अधिकारी व विशेष अतिथि रणदीप अधिकारी हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम रहे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के स्वागत के बाद गणपति भगवान व माॅं सरस्वती के चरणों में दीप जलाकर की गई। उसके बाद एक छोटी बच्ची कीरत नेगी द्वारा सामाजिक विषय, भ्रूण हत्या की गई। उसके बाद प्रशिक्षणार्थियों द्वारा कुराल मार्गदर्शन में मुख्य प्रशिक्षिका फैशन डिजाईनिंग मिस हीना द्वारा डिजाईन की गई व स्वयं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार की गई ड्रसों को पहनकर स्वच्छता अभियान विषय पर फैशन शो का आयोजन किया गया। यह सभी ड्रेसेज वेस्ट मेटेरियल द्वारा तैयार की गई थी। इस मौके पर शिवानंद ने आपदा प्रबन्धन रणदीप द्वारा कौशल शिक्षा व अंत में मुख्य अतिथि द्वारा कौशल शिक्षा से कुशलता की और आपदा प्रबन्धन स्वच्छता व पर्यावरण को बचाने व साफ रखने के जिला उपायुक्त के संदेश को कि हर परिवार दो प्लास्टिक बोतल खाली एक किचन में तथा एक अपने बाथरूम में रखें तथा वेस्ट मेटेरियल जैसे शैंपू के पाउच तथा अन्य मैटेरियल उसमें डालते रहें व बाद में यह सोलीड ब्रिक्स के रूप में उपयोग में लाया जा सकेगा, का संदेश सभी को दिया। कार्यक्रम के अन्त में इजि. संदीप बत्रा द्वारा विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए जी जान से प्रयत्न करने व मुख्य अतिथि द्वारा जिला उपायुक्त महोदय के संदेश को अमल में लाने का आग्रह किया। इस मौके पर अभिभावकों ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर सिमर बत्रा, निशाख् रहीमा, रूकसाना, गुलिस्ता, पूना, शिवानी, मोनिका, मनप्रीत, नजराना, ललिता, विनीता, प्रेमलता, स्वाति , सपना, अंशी, कीर्तिका, सुरेन्द्र, दिपिका तथा अन्य कई विद्यार्थी शामिल हुए।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उदयपुर का उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण

ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यों में लाएं तेजी-ऋग्वेद ठाकुर